Last modified on 9 सितम्बर 2010, at 20:40

देह से करती बातें देह / रवीन्द्र दास

Bhaskar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:40, 9 सितम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: जुबान से जुबान करती है बात यह जानकर अचरज नहीं होता आँखों-आँखों म…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जुबान से जुबान करती है बात

यह जानकर अचरज नहीं होता

आँखों-आँखों में भी हो जाया करती हैं बातें

ऐसा भी कहा जाता है सदियों से

लेकिन नहीं हो पाती है तृप्ति

इन माध्यमों से करके बातें

बाते चाहे कितनी भी लम्बी और गहरी क्यों न हो

जब बातें करती है

देह से देह

और जब फूट पड़ता सोता स्नेह का

उस मसृण स्पर्श से

हो उठता है अन्तरंग सराबोर

आँखों में छा जाता है इन्द्रधनुषी खुमार

कि लगने लगती है मौत भी झूठी

क्षण में समा जाता है जीवन का आनन-फानन

करने लगता है मानुष

खुद से ही प्यार

तब, जब करती है बातें देह से देह

हाय रे स्नेह !

जीवन इतना छोटा क्यों है!