Last modified on 12 सितम्बर 2010, at 08:09

जब पूछ लिया उनसे / शेरजंग गर्ग

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:09, 12 सितम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शेरजंग गर्ग |संग्रह=क्या हो गया कबीरों को / शेरज…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जब पूछ लिया उनसे कि किस बात का डर है?
कहने लगे ऐसे ही सवालात का डर है।

हर चीज़ में बिगड़े हुए अनुपात का डर है,
फ़ौलाद की औलाद में ज़ज़्बात का डर है।

यह रास्ता बेवास्ता, वह वास्ता बेरास्ता,
रिश्तों में यहाँ खुद से मुलाकात का दर है।

है ख़ास ख़बर आज की हो जाओ ख़बरदार,
क़ाग़ज़ पर सुधरते हुए हालात का डर है।

हाँ, न्याय का विषपान तो करना ही पड़ेगा,
एथेंस के हज़रात को सुकरात का डर है।