भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नज़र सरशार उसकी / नसीम अजमल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:48, 13 सितम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नसीम अजमल }} {{KKCatGhazal}} <poem> '''मनचंदा बानी के नाम''' नज़र स…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मनचंदा बानी के नाम

नज़र सरशार<ref>नशे में डूबी हुई</ref> उसकी ।
फ़ज़ा बेदार<ref>जागती हुई</ref> उसकी ।

बहोत बातें सुनी हैं
सर-ए-बाज़ार उसकी ।

कहाँ कटता मेरा सर
मगर तलवार उसकी ।

मैं छोटा सा नगीना
बड़ी बाज़ार उसकी ।

हवा उसका तकल्लुम<ref>बातचीत</ref>
शफ़क दस्तार<ref>पगड़ी</ref> उसकी ।

सुनी है मैंने आहट
हज़ारों बार उसकी ।

कहानी कह रही है
निगाह-ए-यार<ref>महबूब कि दृष्टि</ref> उसकी ।

नज़र आई वो सूरत
गिरी दीवार उसकी ।

फ़ज़ा इक शबनमी सी
बदन के पार उसकी ।

यहाँ क्या मैं नहीं हूँ ?
ये सब पैकार<ref>लड़ाई</ref> उसकी

अजब हम्द-ओ-सना<ref>तारीफ़</ref> है
सुख़न के पार उसकी ।

दिखा दे कोई 'अजमल'
झलक इक बार उसकी

शब्दार्थ
<references/>

<ref></ref>