Last modified on 18 सितम्बर 2010, at 17:44

खुश हुए मार कर ज़मीरों को / शेरजंग गर्ग

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:44, 18 सितम्बर 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

खुश हुए मार कर ज़मीरों को।
फिर चले लूटने फ़क़ीरों को।

आज राँझे भी क़त्ल में शामिल,
शर्म आने लगी है हीरों को।

रास्ते साफ़ हैं, बढ़ो बेख़ोफ़,
कैसे समझाए रहगीरों को!

दिल में नफरत की धूल गर्द जमी
हम सजाते रहे शरीरों को।

कृश्न के देश में सुशासन जन,
कब तलक यों हरेंगे चीरों को?

चलती चक्की को देखकर हँसते,
हाय, क्या हो गया कबीरों को।

लूट, नफ़रत, तनातनी, हिंसा,
कब मिटाओगे इन लकीरों को?