Last modified on 3 अक्टूबर 2010, at 09:33

वो एक खत है / जयकृष्ण राय तुषार

हिमांशु Himanshu (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:33, 3 अक्टूबर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: उसी के कदमों की आहट सुनाई देती है कभी-कभार वो छत पर दिखाई देती है म…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उसी के कदमों की आहट सुनाई देती है कभी-कभार वो छत पर दिखाई देती है

मैं उससे बोलूं तो वो चुप रहे खुदा की तरह मैं चुप रहूं तो खुदा की दुहाई देती है

वो एक खत है जिसे मैं छिपाये फिरता हूं जहां खुलूस की स्याही दिखाई देती है

तमाम उम्र उंगलियां मैं जिसकी छू न सका वो चूड़ी वाले को अपनी कलाई देती है

वो एक बच्ची खिलौनों को तोड कर सारे बड़े सलीके से मां को सफाई देती है