भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यह कैसी सराय है / एमिली डिकिंसन
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:35, 10 अक्टूबर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=एमिली डिकिंसन |संग्रह=एमिली डिकिंसन की कविताए…)
यह कैसी सराय है
जहाँ रात्रि-विश्राम हित
विशिष्ट यात्री आता है ?
सराय का मालिक कौन है ?
नौकरानियाँ कहाँ हैं ?
देखो, कितने विचित्र कमरे हैं !
भट्टी में रक्तिम आग नहीं-
लबालब भरे हुए हौदे नहीं बहते-
सराय के मालिक ! ओझा !
वे नीचे कौन हैं ?
अँग्रेज़ी से अनुवाद : क्रांति कनाटे