Last modified on 17 अक्टूबर 2010, at 23:52

चलनी चालते हैं छोटे बड़े आयोग / केदारनाथ अग्रवाल

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:52, 17 अक्टूबर 2010 का अवतरण ("चलनी चालते हैं छोटे बड़े आयोग / केदारनाथ अग्रवाल" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

चलनी चालते हैं छोटे-बड़े आयोग।
छेद-छेद से झराझर झरता है
तथाकथित यशस्वियों का भ्रष्टाचार,
आततायियों का अत्याचार।
काँच-काँच के करकते टुकड़ों का
लग गया है भारी-भरकम अम्बार।

देखता है मेरा देश
दाँत-तले अँगुली दबाए--
आश्वर्य-चकित-आँखें उघारे;
दर्द-दर्द से कराहता-खाँसता;
बर्फ की टोपी सिर पर लगाए,
पाँव में पहने सागर का जूता;
पेट पीठ में
सरकार के पोस्टर चिपकाए।

रचनाकाल: २०-०२-१९७८