भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पाटल / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:53, 17 अक्टूबर 2010 का अवतरण ("पाटल / केदारनाथ अग्रवाल" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))
पाटल
कपोल के अरुणोदय के,
मुखर-मौन की
पंखुरियों को खोले,
तन्वी-तन की
तरुणाई के
मधु-पराग से पूरित,
गंध-गंध हो महकें,
मदन-मोद से
नर्तन में पद
मारुत-मन के बहके।
रचनाकाल: ०७-०६-१९७८
अमेरिकन सिनोमैटोग्राफर के दिसंबर, १९७७ के अंक के आवरण-पृष्ठ की बैले-नर्तकी को देखकर। मद्रास