Last modified on 18 अक्टूबर 2010, at 22:20

चुप है पेड़ / केदारनाथ अग्रवाल

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:20, 18 अक्टूबर 2010 का अवतरण ("चुप है पेड़ / केदारनाथ अग्रवाल" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

चुप है पेड़
और चुप है
पेड़ की बाँह पर बैठी
चिड़िया।

चुप्पी पर्याय नहीं होती
बसन्त का फूल-मौसम
बुलाने के लिए।

फिर भी
खुश है
अपत पेड़
कि बाँह पर बैठी चिड़िया
उससे अधिक
जानदार है-
उसी से उसको प्यार है।

रचनाकाल: १४-०६-१९७९