जाने कैसी चली थीं यहाँ आँधियाँ
खो गए रास्ते, बढ़ गई दूरियाँ
ये भी मंज़र दिखाया हमें राम ने
नौ-नौ आँसू बहाती है अँगनाइयाँ
बीते मौसम में ये कैसी बारिश हुई
बह गए प्यार के गाँव और ढानियाँ
होता होगा कहीं जश्न, इस जा से तो अब
मातमी धुन बजाती है शनाइयाँ
धार के साथ क्यूँ आप बहने लगे
याद कीजे सिखाती हैं क्या मछलियाँ
लूट, दंगे, गबन, क़त्ल, आतशज़नी
कितने करतब दिखाती हैं ये कुर्सियाँ
एक-दूजे पे रखिए भरोसा 'यक़ीन'
दुश्मनों की तो उड़ जाएँगी धज्जियाँ