Last modified on 29 अक्टूबर 2010, at 19:39

सब है मगर कुछ नहीं है / केदारनाथ अग्रवाल

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:39, 29 अक्टूबर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=कुहकी कोयल खड़े पेड़ …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक हो गए हैं
मौत और जीवन
अस्तित्व और अन अस्तित्व
शून्य के दायरे में
जो हमारे देश की उपलब्धि है
इस युग की सबसे बड़ी अधिकाधिक विज्ञापित
कि सब है
मगर कुछ नहीं है
न आदमी है आदमी
न चीज है चीज
न जड़ है जड़ न चेतन है चेतन
न स्वर है स्वर न संगीत है संगीत
न सृष्टि है सृष्टि न दृष्टि है दृष्टि
टाँय टाँय फिस

रचनाकाल: ०६-१०-१९६७