भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सब है मगर कुछ नहीं है / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
एक हो गए हैं
मौत और जीवन
अस्तित्व और अन अस्तित्व
शून्य के दायरे में
जो हमारे देश की उपलब्धि है
इस युग की सबसे बड़ी अधिकाधिक विज्ञापित
कि सब है
मगर कुछ नहीं है
न आदमी है आदमी
न चीज है चीज
न जड़ है जड़ न चेतन है चेतन
न स्वर है स्वर न संगीत है संगीत
न सृष्टि है सृष्टि न दृष्टि है दृष्टि
टाँय टाँय फिस
रचनाकाल: ०६-१०-१९६७