भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बेटी जब पंख फैलाती है / सत्यनारायण सोनी
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:57, 30 अक्टूबर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>जवान होता बेटा जब उडारी भरने लगता है दूर-दूर तक तो मां-बाप के फख…)
जवान होता बेटा
जब उडारी भरने लगता है
दूर-दूर तक
तो मां-बाप के
फख्र का
पार नहीं रहता।
और बेटी
जब पंख फैलाती है
तो मां-बाप के
फिक्र का
पार नहीं रहता।