Last modified on 11 नवम्बर 2010, at 20:01

हवा ने छोड़ दिए / केदारनाथ अग्रवाल

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:01, 11 नवम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=कुहकी कोयल खड़े पेड़ …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हवा ने छोड़ दिए
अपने
बेलगाम दौड़ते
बलिष्ठ घोड़े
यथार्थ के समर्थन में

अतीत से जुड़ा वर्तमान
त्रस्त है
जमीन पर
रौंदते खुरों के
घटना-चक्र से

समाप्त हो गया है
समय का
स्थित-प्रज्ञ संतुलन
क्रांतिकारी उलटफेर के
बल और वेग से

दिन और रात के जोड़
खुल गए हैं
अबंध घुड़दौड़ के लिए

प्राचीन को चीरता बढ़ रहा है
उत्तरोत्तर आगे
आग का समूह
प्रतिगामी इकाइयों को
परास्त करता

पूर्ववत्
न रहे
यथास्थान
भूगोल के
सुरक्षित
अक्षांश और
देशांतर

रचनाकाल: १४-०६-१९६८