Last modified on 3 अप्रैल 2011, at 19:57

एक हुजूम से दूसरे हुजूम में / वाज़दा ख़ान

अवसरवादिता का
अवसर तलाशते

एक हुजूम से दूसरे हुजूम
में शामिल होते लोग

दूसरे की संवेदनाओं / एहसासात
को चर्चा का विषय बना
उनकी विवशताओं पर
अट्टहास करते लोग ।