Last modified on 29 अक्टूबर 2023, at 10:32

एडना सेण्ट विसेण्ट मिल्लै

एडना सेण्ट विसेण्ट मिल्लै
Edna-St-Vincent-Millay.jpg
जन्म 22 फ़रवरी 1892
निधन 19 अक्तूबर 1950 
उपनाम
जन्म स्थान रॉकलैण्ड, मैन, अमेरिका
कुछ प्रमुख कृतियाँ
नाटकों के छह संग्रह प्रकाशित।
विविध
एडना मिल्लै अमेरिकी नाटककार और गीतिकवि थीं, जिन्हें बीसवीं सदी के तीसरे दशक की शुरुआत में एक प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता और प्रसिद्ध नारीवादी माना जाता था। कविता के क्षेत्र में पुलत्ज़र पुरस्कार पानेवाली वे दूसरी महिला कवि बनीं। हालाँकि उनकी ज़्यादातर रचनाओं को साहित्यिक आलोचक ’लफ़्फ़ाज़ी’ और ’वाचालता’ की संज्ञा देते है।
जीवन परिचय
एडना सेण्ट विसेण्ट मिल्लै / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/

कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ