भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गुलों से महकता चमन चाहिए / अजय अज्ञात
Kavita Kosh से
गुलों से महकता चमन चाहिए
मुकम्मल निज़ामे वतन चाहिए
हरे पेड़पौधों से शोभित धरा
सितारों भरा इक गगन चाहिए
परस्पर रहें सब यहाँ प्यार से
ज़़माने में मुझ को अमन चाहिए
सफलता की खातिर यकीनन हमें
जतन‚ हौसला और लगन चाहिए
मसर्रत इसी में है मिलती मुझे
ख़ुदा मुझ को फिक्रेसुखन चाहिए
जहाँ गूंजतीं हों रुबाई‚ ग़ज़ल
‘अजय' को वही अंजुमन चाहिए