भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिल से यदि नाम पुकारा होता / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
दिल से यदि नाम पुकारा होता
सांवरा श्याम हमारा होता
ओस बन बून्द गगन से आती
रूप कलियों का निखारा होता
श्याम होती न नदी कालिन्दी
उसने ग़र पग न पखारा होता
देह में साँस अटक ही जाती
तुम ने आकर न उबारा होता
रूप कोई न लुभाता मन को
साँवरे को जो निहारा होता
एक मुस्कान लबों पर थिरके
अश्क़ इतना तो' न खारा होता
मेघ ऐसे न छटा दिखलाते
केश उसने जो' सँवारा होता
जाम नजरों का तुम्हारी मिलता
दिल न यूँ आज कुंवारा होता
उसके' आने की' जो' आहट सुनते
मन का' आँगन तो' बुहारा होता