भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
निजता के पक्ष में / शलभ श्रीराम सिंह
Kavita Kosh से
रिश्तों की
हर चौहददी तोड़ डालते हैं कुछ लोग
अपनी निजता के पक्ष में
खड़ा करते हुए ख़ुद को
केवल स्त्री
केवल पुरुष रह जाते हैं अंततः
आदिम नैतिकता को
तैनात करते हुए तमाम नैतिकताओं के खिलाफ़
खारिज कर देते हैं
सारे के सारे संबंधों को एक साथ
भाषा को ठेंगा दिखा देते हैं कुछ लोग ,
बंद कर देते हैं बोलियों की बोली ,
धता बताकर चल देते हैं
मर्यादाओं ,परम्पराओं और विश्वासों को
रिश्तों की हर चौहददी तोड़ डालते हैं कुछ लोग
अपनी निजता के पक्ष में
रचनाकाल : 1992 साबरमती एक्सप्रेस