भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरी परछाईं / वेणु गोपाल
Kavita Kosh से
ठीक हाथों में मेरे
मैं
कि जैसे वो पहाड़, वो बादल, वो पेड़,
स्बेरा भी
मेरे हाथों में,
झाँकता हूँ
कि देखता हूँ
तुम
कि जैसे मेरा शरीर, मेरा समय मेरा संसार,
और
उनके पीछे
उनकी परछाईं की जगह
मेरी परछाईं।
ठीक हाथों में मेरे
मेरे साथ
मेरे पीछे-पीछे
चलती हुई।
रचनाकाल : 24 अप्रैल 1980