भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लेकिन पुल / केशव शरण
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
जो राह किनारे था
बीच राह में है
जो प्रवाह के ऊपर था
प्रवाह में है
पेड़ तो माना
पुराना था
लेकिन पुल?
चार दिन भी न हुए थे
उद्घाटन को उसके
कहाँ से आ गया वातुल !