भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
मेरे भीतर एक सपना है
जिसे मैं देखता हूँ कि जो मुझे देखता है, मैं नहीं जान पाता ।पाता।
यानी कि सपना मेरा है या मैं सपने का
इतना भी नहीं पहचान पाता ।पाता।
और यह बाहर जो ठोस है
(जो मेरे बाहर है या जिस के मैं बाहर हूँ ?)
मुझे ऐसा निश्चय है कि वह है, है;
यह कह आता है
कि ऐसा है कि मुझे निश्चय है !
Anonymous user