भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
हम उनका ना कोई एक जात नहीं दोई.
लाग रिपन सोई याते भनत 'भिखारी' है॥
वार्तिक:
कुछ नाता समझ करके हम भी कुछ दुनियादारी दिल्लगी कर देते हैं। मालूम पड़ता है कि मेरी शिकायत या गारी छापनेवाले मेरे किसी जन्म के नातेदार लगते हैं; क्योंकि गाँव के एक या दो कोस के भीतर का आदमी सब हाल जानता है, लेकिन दस-पन्द्रह कोस का आदमी बिना कोई नाते का गाली नहीं दे सकता है।
</poem>