भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दीवार / ओम पुरोहित ‘कागद’

1,197 bytes added, 12:03, 4 सितम्बर 2010
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ओम पुरोहित ‘कागद’ |संग्रह=आदमी नहीं है / ओम पुरो…
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=ओम पुरोहित ‘कागद’
|संग्रह=आदमी नहीं है / ओम पुरोहित ‘कागद’
}}
{{KKCatKavita‎}}
<Poem>
तुम
कान रखते हो
मगर
कान में दीवार नहीं रखते
इसी लिए
अघटित भी
घटित की तरह सुनते हो
और
बना डालते हो
बात का बतंगड़।

तुम कहते हो
दीवारों के भी कान होते है
हां,
दीवारों के भी होते है कान
इसी लिए वे
बहुत कुछ ही नहीं
सब कुछ ही सुनती हैं
कि, तुम्हारी तरह
दीवारों के मुख नही होता
यदि दीवारें मुख रखती
तो तुम से पुछती
कि, तुम ने अपने सुख के लिए
उनके कंधों पर
यह भारी भरकम छत
किस लिए रख दी?
</poem>
37
edits