भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सूरज ने हाथों से खींचा / रामकुमार कृषक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सूरज ने हाथों से खींचा
जिगद गया दूबिया ग़लीचा !

गरमाया आसमान
काँपने लगा
धरती की स्वेद-गन्ध
भाँपने लगा,

ऊँचा भी और हुआ नीचा !

धुँधआती आँख / आँख
टोहती रही
आस बँधी प्यास / बाट
जोहती रही,

उग आया रेत का बगीचा !

29 जून 1974