भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हर सूरत पहचानी-सी / 'महताब' हैदर नक़वी
Kavita Kosh से
हर सूरत पहचानी-सी
लगती है बेगानी-सी
हम थे और दयार-ए-इश्क़
जीने की असानी-सी
हचल रहती थी दिल में
दरिया की तुग़ियानी-सी
इक तस्वीर उजालों की
नीली, पीली, धानी-सी
वो सूरत भी भूल गये
‘गुड़िया एक जापानी-सी’
लेकिन अब भी ज़िन्दा हैं
होती है हैरानी-सी
बरसों बाद मिली कोई
इक सूरत अन्जानी-सी