Last modified on 9 जुलाई 2015, at 12:38

है न अम्मा, है न मुन्ना / दिविक रमेश

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:38, 9 जुलाई 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} {{KKCatBaalKavita}} <p...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अगर मैं लीपूं
तुमको अम्मा
ज्यों लीपती
तुम आंगन को?

तो मैं भी
आंगन के जैसी
सुथरी बनकर
चमक उठूंगी।

तब तो तुम को
हौले हौले
सम्भल सम्भल कर
छूना होगा
है न अम्मा?

हां चाहते
रहूँ साफ मैं
ध्यान तो तुमको
रखना होगा
जैसे रखते
आंगन का हम
है न मुन्ना?