Last modified on 21 नवम्बर 2010, at 15:47

अज़ीज़ आज़ाद / परिचय

नरेन्द्र व्यास (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:47, 21 नवम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: नामः अजीज आजाद जन्मः २१ मार्च, १९४४ शिक्षाः एम.ए. (इतिहास) प्रकाशि…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नामः अजीज आजाद जन्मः २१ मार्च, १९४४ शिक्षाः एम.ए. (इतिहास)

प्रकाशित कृतियाँ: टूटे हुए लोग (उपन्यास), उम्र बस नींद सी, भरे घर का सन्नाटा (दोनो गजल संग्रह), हवा और हवा के बीच (कविता संग्रह), कोहरे की धूप (कहानी संग्रह) सम्पादनः राजस्थान उर्दू अकादमी द्वारा पकाशित ‘तजकरा शोरा-ए-बीकानेर’ (उर्दू) प्रकाशनः विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं व संग्रहों में गजलें, कविताएँ, कहानियाँ व लेख। आकाशवाणी व दूरदर्शन से उर्दू-हिन्दी रचनाओं के अनेक प्रसारण। गायक रफीक सागर की आवाज में गजलों का एलबम ‘आजाद’ परिन्दा’ रिलीज। राष्ट्रीय मुशायरों व कवि सम्मेलनों में शिरकत करते हुए लोकप्रिय शायर के रूप में भरपूर पहचान अर्जित की। राजस्थान उर्दू अकादमी की संचालिका के सदस्य रहे। पी.यू.सी.एल. के जिला अध्यक्ष रहे। महामहिम राज्यपाल, जिला प्रशासन, नगर विकास न्यास, बीकानेर समेत कई साहित्यक, सामाजिक व सांस्कृतिक संस्थाओं से पुरस्कृत व सम्मानित हुए। निधनः २० सितम्बर, २००६ को थोडी-सी अवधि तक बीमार रह कर देहावसान।