अज़ीज़ आज़ाद / परिचय
अज़ीज़ आज़ाद
जन्मः २१ मार्च, १९४४
शिक्षाः एम०ए० (इतिहास)
प्रकाशित कृतियाँ: टूटे हुए लोग (उपन्यास), उम्र बस नींद-सी, भरे घर का सन्नाटा (दोनो ग़ज़ल-संग्रह), हवा और हवा के बीच (कविता-संग्रह), कोहरे की धूप (कहानी-संग्रह)
सम्पादनः राजस्थान उर्दू अकादमी द्वारा प्रकाशित ‘तजकरा शोरा-ए-बीकानेर’ (उर्दू)
प्रकाशनः विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं व संग्रहों में गजलें, कविताएँ, कहानियाँ व लेख ।
आकाशवाणी व दूरदर्शन से उर्दू-हिन्दी रचनाओं के अनेक प्रसारण ।
गायक रफ़ीक सागर की आवाज़ में ग़ज़लों का एलबम ‘आज़ाद’ परिन्दा’ रिलीज़ ।
राष्ट्रीय मुशायरों व कवि सम्मेलनों में शिरकत करते हुए लोकप्रिय शायर के रूप में भरपूर पहचान अर्जित की ।
राजस्थान उर्दू अकादमी की संचालन-परिषद के सदस्य रहे ।
पी०यू०सी०एल० के जिला अध्यक्ष रहे ।
महामहिम राज्यपाल, जिला प्रशासन, नगर विकास न्यास, बीकानेर समेत कई साहित्यक, सामाजिक व सांस्कृतिक संस्थाओं से पुरस्कृत व सम्मानित हुए।
निधनः २० सितम्बर, २००६ को थोड़ी-सी अवधि तक बीमार रह कर देहावसान ।