Last modified on 21 जून 2014, at 13:03

अज्ञात रचनाकार

कविता कोश में रचनाकार के नाम की जगह अज्ञात या नामालूम तब लिखा जाता है जब रचनाकार का नाम या तो ज्ञात न हो या फिर इस बारे में किसी तरह का संदेह हो।

यदि आप किसी ऐसी रचना के रचनाकार का नाम जानते हैं या इस बारे में कोई भी प्रामाणिक जानकारी दे सकते हैं तो कृपया कविता कोश टीम को सूचित करें। कविता कोश आपके सहयोग के लिए आभारी रहेगा।