Last modified on 21 मई 2010, at 22:50

अब हमारे वास्ते दुनिया ठहर जाए तो क्या! / गुलाब खंडेलवाल

{KKGlobal}}


अब हमारे वास्ते दुनिया ठहर जाए तो क्या!
बाद मर जाने के जी को चैन भी आये तो क्या!

ख़ुद ही हम मंजिल हैं अपनी, हमको अपनी है तलाश
दूसरी मंजिल पे कोई लाख भटकाए तो क्या!

था लिखा किस्मत में तो काँटों से हरदम जूझना
कोई दिल को दो घड़ी फूलों में उलझाए तो क्या!

जिनको सुर भाते ग़ज़ल के, वे तो कब के जा चुके
अब इन्हें गाये तो क्या! कोई नहीं गाये तो क्या!

हर नए मौसम में खिलते हैं नए रंग में गुलाब
एक दुनिया को नहीं भाये तो क्या, भाये तो कया