Last modified on 22 अक्टूबर 2012, at 15:35

आईने का हर टुकड़ा / रेखा राजवंशी

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:35, 22 अक्टूबर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रेखा राजवंशी |संग्रह= }} Category:गज़ल <p...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आईने का हर टुकड़ा, आंसू बहा रहा है ।
भूला हुआ फ़साना फिर याद आ रहा है ।

बरसा नहीं था बरसों, बादल भरा हुआ था
बेबाक बारिशों में अपनी नहा रहा है ।

तरसे जो चांदनी को, वो लोग भी अजब हैं
अब चाँद मिल गया तो, उनको जला रहा है ।

ताबूत में दबाकर, रख दी थी जो तमन्ना
किसका ख्याल उसमें हलचल मचा रहा रहा है ।

उसने की आशनाई, उसने की बेवफाई
फिर क्यों मुझे ज़माना कातिल बता रहा है ।