Last modified on 8 जुलाई 2011, at 05:48

आग में / सांवर दइया

आकाश में
गिद्धों की तरह तिर रहे हैं
हवाई जहाज़-हैलीकॉप्टर

आग में ओटी हुई बाटी
उथलना भूल जाती हैं
चूल्हे के पास बैठी हुई औरतें

धमाके.... धमाके.... धमाके...

अब बाटी उथलने से क्या होगा ?
अब तो
सब कुछ आग में ही है !

अनुवाद : मोहन आलोक