Last modified on 5 नवम्बर 2010, at 20:51

आते ही पहली तारीख़ / रमेश रंजक

      आते ही पहली तारीख़
       चीज़ें ही याद आती हैं

कपड़ों के घाव पूरने
लानी है धागे की रील
चूल्हे की गर्मी के वास्ते
जाना है चार-पाँच मील

       महँगाई के बुखार में
       चीज़ें ही भरमाती हैं

नोटों के कोण काटने
पाँवों ने नाप दी सड़क
चीज़ नज़र की दलील ने
दे मारी धूल में पटक

       माथे की बूँद-बूँद को
       चीज़ें ही दहलाती हैं