Last modified on 2 जनवरी 2017, at 10:27

आदमी देवता नही होता / डी. एम. मिश्र

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:27, 2 जनवरी 2017 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आदमी देवता नही होता
पाक दामन सदा नही होता।

कब , कहाँ, क्या गुनाह हो जाये
ये किसी को पता नहीं होता।

आदमी आसमान छू सकता
वक़्त से , पर बड़ा नहीं होता।

काम का बस जुनून चढ़ जाये
उससे बढ़कर नशा नहीं होता।

टूटकर हम बिखर गये होते
साथ गर आपका नहीं होता।

जब तलक आँख नम न हो जाये
हक़ ग़ज़ल का अदा नहीं होता ।