Last modified on 12 फ़रवरी 2013, at 10:25

आरज़ू को रूह में ग़म बन के रहना आ गया / अख़्तर अंसारी

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:25, 12 फ़रवरी 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अख़्तर अंसारी }} Category:गज़ल <poeM> आरज़...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आरज़ू को रूह में ग़म बन के रहना आ गया
सहते सहते हम को आख़िर रंज सहना आ गया

दिल का ख़ूँ आँखों में खिंच आया चलो अच्छा हुआ
मेरी आँखों को मेरा अहवाल कहना आ गया

सहल हो जाएगी मुश्किल ज़ब्त सोज़ ओ साज़ की
ख़ून-ए-दिल को आँख से जिस रोज़ बहना आ गया

मैं किसी से अपने दिल की बात कह सकता न था
अब सुख़न की आड़ में क्या कुछ न कहना आ गया

जब से मुँह को लग गई 'अख्तर' मोहब्बत की शराब
बे-पिए आठों पहर मद-होश रहना आ गया