Last modified on 22 मई 2010, at 11:45

उनसे इस दिल की मुलाक़ात अभी आधी है / गुलाब खंडेलवाल


उनसे इस दिल की मुलाक़ात अभी आधी है
चाँद ढलता हो मगर रात अभी आधी है

तेरा उठने का इशारा तो समझते हैं हम
पर तेरे प्यार की सौगात अभी आधी है

कुछ कहे कोई, हमें लौटके आना है यहाँ
दिल ये कहता है, मुलाक़ात अभी आधी है

यों तो कहती अदा आपकी सब कुछ हमसे
पर निगाहों में कोई बात अभी आधी है

हम तो मानें जो बरस जाएँ वे आँखें भी, गुलाब!
तेरे आंसू की ये बरसात अभी आधी है