भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उनसे इस दिल की मुलाक़ात अभी आधी है / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


उनसे इस दिल की मुलाक़ात अभी आधी है
चाँद ढलता हो मगर रात अभी आधी है

तेरा उठने का इशारा तो समझते हैं हम
पर तेरे प्यार की सौगात अभी आधी है

कुछ कहे कोई, हमें लौटके आना है यहाँ
दिल ये कहता है, मुलाक़ात अभी आधी है

यों तो कहती है अदा आपकी सब कुछ हमसे
पर निगाहों में कोई बात अभी आधी है

हम तो मानें जो बरस जाएँ वे आँखें भी, गुलाब!
तेरे आँसू की ये बरसात अभी आधी है