Last modified on 21 जुलाई 2015, at 13:44

उसकी चश्मे-मोतबर तक आ गए / सिया सचदेव

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:44, 21 जुलाई 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सिया सचदेव |अनुवादक= |संग्रह=अभी इ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उसकी चश्मे मोतबर तक आ गए
लफ्ज़ मेरे भी असर तक आ गए

डालियां ख़म हैं फलों के बोझ से
किसलिए पत्थर शज़र तक आ गए

लग रहा है जंगलों को छोड़कर
कुछ दरिन्दे फिर नगर तक आ गए

शेर के सब ऐब आये सामने
जब कभी अहले नज़र तक आ गए

मर गए जो भूख से फुटपाथ पर
सुब्ह की ताज़ा ख़बर तक आ गए

हो गयी अपनी दुआएं भी कबूल
हम तिरी फ़िक़्रो नज़र तक आ गए

ए सिया सांसे मेरी अटकी रही
जब तलक़ बच्चे न घर तक आ गए