Last modified on 12 मार्च 2012, at 04:12

उस तक भी पहुँचेगा नाला / मनु भारद्वाज

उस तक भी पहुँचेगा नाला
देख रहा है ऊपर वाला

जिसका जी चाहे ले जाये
मैं हूँ बिन चाबी का ताला

दुश्मन से तो बच आया मैं
मार मुझे अपनों ने डाला

हुआ सयाना , उड़ा परिंदा
बचपन से था मैंने पाला

तुम सुनने की आदत डालो
कह ही देगा कहने वाला

कहाँ कहाँ तक 'मनु' बचोगे
हर सू है मकड़ी का जाला