Last modified on 11 मई 2013, at 00:42

उस से मत कहना मेरी बे-सर-ओ-सामानी / इन्दिरा वर्मा

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:42, 11 मई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=इन्दिरा वर्मा }} {{KKCatGhazal}} <poem> उस से मत ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उस से मत कहना मेरी बे-सर-ओ-सामानी तक
 वो न आ जाए कहीं मेरी परेशानी तक

 मैं तो कुछ भी नहीं करती हूँ मोहब्बत के लिए
 इश्क़ वाले तो लुटा देते हैं सुल्तानी तक

 कैसे सहरा में भटकता है मेरा तिश्ना लब
 कैसी बस्ती है जहाँ मिलता नहीं पानी तक

 ना-ख़ुदा देख चुका काली घटा के तेवर
 बाद-बाँ खोल दिए उस ने भी तुग़्यानी तक

 पुर-ख़तर राह मेरी होने लगी है आसाँ
 ख़ौफ़ किस का है भला तेरी निगह-बानी तक