Last modified on 18 दिसम्बर 2008, at 00:26

एक,दो ,तीन के बाद में चार हो / जहीर कुरैशी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:26, 18 दिसम्बर 2008 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक दो तीन के बाद में चार हो
जो भी जीवन में हो सिलसिलेवार हो

शेर ऐसे कहो जो चुभें तीर-से
साथ ही तीर की दूर तक मार हो

प्यार करने का अधिकार सबको मिले
प्यार पाने का भी सबको अधिकार हो

बर्फ़ होने न पाए ये संवेदना
हर समय साथ में सुर्ख़ अंगार हो

जैसे चिड़ियों ने दी थी विमानों की ज़िद
उस तरह कल्पनाओं का विस्तार हो

ऐसी सरकार चुनकर न आए कभी
वो जो उन्मादियों की तरफ़दार हो

फिर तो सागर को भी पार कर लेंगे हम
नाव हो और हाथों में पतवार हो.