Last modified on 7 दिसम्बर 2015, at 23:37

एक युवा संन्यासिनी को देखकर / रंजना जायसवाल

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:37, 7 दिसम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना जायसवाल |अनुवादक= |संग्रह=ज...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुण्डित सिर
गेरुआ वस्त्र
सूखी काया
निचुड़ा चेहरा
क्या तुम वही स्त्री हो संन्यासिनी
जो कहलाती थी कभी कामिनी
घने श्याम केश
रंगीन वस्त्र
मांसल देह
व फूल सी चेहरे वाली।
तुम्हारी युवा देह में
क्या अब धड़कती नहीं इच्छाएँ
कि सुखा डाला उन्हें भी
अँतड़ियों की तरह
संयम, नियम और तपस्या की अग्नि से।
संन्यासिनी, रात की प्रार्थना के बाद
जब लौटती हो तुम अपनी कुटिया में
क्या उदास नहीं होती कभी
लम्बीरातों में खलता नहीं अकेलापन
किलकारी मारकर हँस नहीं पड़ता तुम्हारा अजन्मा शिशु!

वह क्या था जिसने कर दिया उदासीन
प्रकृति और पुरुष के रिश्ते से
किस सुरक्षा की चाहत में जा पड़ी तुम
धर्म की शरण में
सच कहना संन्यासिनी
धर्म तुम्हारे गले की फांस है
कि कवच।