Last modified on 2 सितम्बर 2017, at 13:22

कभी तो सामने आ बेलिबास होकर भी / भवेश दिलशाद

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:22, 2 सितम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भवेश दिलशाद |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कभी तो सामने आ बेलिबास होकर भी
अभी तो दूर बहुत है तू पास होकर भी

तेरे गले लगूँ कब तक यूँ एहतियातन मैं
लिपट जा मुझसे कभी बदहवास होकर भी

तू एक प्यास है दरिया के भेस में जानां
मगर मैं एक समंदर हूँ प्यास होकर भी

तमाम अहले-नज़र सिर्फ़ ढूँढते ही रहे
मुझे दिखायी दिया सूरदास होकर भी

मुझे ही छूके उठायी थी आग ने ये क़सम
कि नाउमीद न होगी उदास होकर भी