Last modified on 31 मई 2017, at 12:00

कवि! / भास्कर चौधुरी

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:00, 31 मई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भास्कर चौधुरी |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कवि!
कहाँ खड़े हो तुम
किसके पक्ष में
वे जो स्कूली बच्चे हैं
पत्थर फेंक रहे हैं
ढकें हुए हैं मुंह गमछे से
या वे जो
गोलियाँ चला रहे हैं
कल ही जिन्होंने पच्चीस जवानों को
भून दिया गोलियों से
उनके पक्ष में

कवि!
कहाँ खड़े हो तुम
किसके पक्ष में
वे जिनके हाथों में पकड़ाया गया है
वह पैलेट गन है
या जिनकी पैलेट गोलियों से
फूट गई दर्जनों किशोरों की आँखें

कवि!
कहाँ खड़े हो तुम
किसके पक्ष में
क्या उस सरकार के पक्ष में
जिसकी आँखों में जनता
हिंदू या मुसलमान है
राष्ट्रभक्त या देशद्रोही है
जिसकी चर्चा में मज़दूर किसान
दूर दूर तक नहीं है..


कवि!
कहाँ खड़े हो तुम
या खड़े नहीं
औंधे मुंह गिरे पड़े हो तुम
दबी हुई तुम्हारी ज़ुबान
पक्ष विपक्ष भूल गये हो तुम...