Last modified on 13 जनवरी 2010, at 20:16

कविता कोश में श्रेणियाँ

कविता कोश में इस समय कुल 1,56,712 पन्नें उपलब्ध हैं। बायें हाथ की Sidebar में दिये गये आंकड़े इनकी केवल एक झलक मात्र हैं। उदाहरण के लिये, इस समय कोश में 68,477 से कहीं अधिक कविताएँ उपलब्ध हैं लेकिन सभी कविताओं को अभी "कविता" श्रेणी नहीं दी गयी है। रचनाओं के वर्गीकरण का यह कार्य श्रम-साध्य है और कोश में लगातार चलता रहता है। इसलिये बायें हाथ की Sidebar में दिये गये आंकड़े बताते हैं कि इस समय किस श्रेणी में कम-से-कम कितने पन्नें उपलब्ध हैं। कोश में उपलब्ध पन्नों की वास्तविक संख्या इन आंकड़ों से कहीं अधिक हो सकती है।

श्रेणीयह श्रेणी देने के लिये लिखेंउपलब्ध पन्नें
रचनाओं के लिये श्रेणियाँ
कविता{{KKCatKavita}}कविता (68,477)
गीत{{KKCatGeet}}गीत (8,922)
ग़ज़ल{{KKCatGhazal}}ग़ज़ल (23,248)
नज़्म{{KKCatNazm}}नज़्म (2,113)
नवगीत{{KKCatNavgeet}}नवगीत (3,928)
कत'आ{{KKCatKataa}}कत'आ (75)
बाल-कविताएँ{{KKCatBaalKavita}}बाल-कविताएँ (4,019)
 
रचनाकारों के लिये श्रेणियाँ
शायर{{KKShayar}}शायर (820)
नवगीतकार{{KKCatNavgeetkaar}}नवगीतकार (101)
महिला रचनाकार{{KKCatMahilaRachnakar}}महिला रचनाकार (760)