Last modified on 4 मई 2018, at 13:11

किसी दिन पत्थरों की सभा होगी / महेश आलोक

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:11, 4 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेश आलोक |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

किसी दिन पत्थरों की सभा होगी
और वे किसी भी पूजा-घर में
बैठने से इन्कार कर देंगे

वे उठेंगे और प्राण-प्रतिष्ठा के तमाम मंत्र
भाग जाएंगे कंदराओं में
वह पूरा दृश्य देखने लायक होगा जबकि मंत्रों के चीखने-चिल्लाने याकि
मित्र मंत्रों के घातक प्रयोगों की धमकी का असर
उन पर नहीं होगा

वे अपनी सरकार से माँग करेंगे कि उस दिन को
राष्ट्रीय पर्व घोषित किया जाए

वे दुनिया भर की मूर्तियों को पत्र लिखेंगे
कि अगर सुरक्षित रहना है तो लौट जाएं
कलाकारों के आदिम मन में

और वह हमारे लिये कितना शर्मनाक दिन होगा जब
मलबे से तमाम पत्थर जुलूस की तरह निकलेंगे
और बरस पड़ेंगे ईश्वर पर