Last modified on 13 अप्रैल 2016, at 14:35

कि जिस दिल में व्यथा का वास होगा / शिव ओम अम्बर

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:35, 13 अप्रैल 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शिव ओम अम्बर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCa...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कि जिस दिल में व्यथा का वास होगा,
वहीं काशी वहीं कैलास होगा।

जुड़ी हैं चाटुकारों की सभाएँ
यहाँ हर मूल्य का उपहास होगा।

प्रकृति में आपकी शालीनता है,
नियति में आपकी निःश्वास होगा।

दिया वो आँधियों से है मुखातिब,
उसे खुद पे बहुत विश्वास होगा।

अनिर्वचनीय को गाने चला हूँ,
मेरे स्वर में विरोधाभास होगा।