Last modified on 29 अगस्त 2012, at 19:15

कोई राधा से कह देता / गुलाब खंडेलवाल


'कोई राधा से कह देता
उसके लिए विकल है अब भी गीता-शास्त्र-प्रणेता

'यद्यपि योगेश्वर कहलाता
मैं सुख-दुःख में सम रह जाता
किन्तु ध्यान जब उसका आता
चुपके से रो लेता

'साथ रुक्मणि के भी रहकर
उसे न भूल सका मैं पल भर
आता हूँ नित यमुना-तट पर
मन की नौका खेता'

'कोई राधा से कह देता
उसके लिए विकल है अब भी गीता-शास्त्र-प्रणेता