Changes

{{KKCatGhazal}}
<poem>
खुद अच्छा किरदार निभायें फिर उससे उम्मीद करें
थेाड़ा मीठा हम भी बोलें फिर उससे उम्मीद करें
इतना अधिक उजाला हो तम सारे जग का दूर भगे
पहला दीपक चलो जलायें फिर उससे उम्मीद करें
वह मेहमान है उसके आने में कुछ देर भले होगी
पहले तो मेज़बान पधारें फिर उससे उम्मीद करें
 
देख रहा हूँ चप्पे-चप्पे पर वे कमियाँ ढूँढ रहे
अपना अंतःकरण तलाशें फिर उससे उम्मीद करें
 
वो बूढ़ा बीमार है कब से , भूखा भी कितने दिन से
मदद में उसकी आगे आयें फिर उससे उम्मीद करें
 
प्रश्न यही है इस जंगल से सबसे पहले गुज़रे कौन
यह जोखिम हम स्वयं उठायें फिर उससे उम्मीद करें
</poem>
Delete, KKSahayogi, Mover, Protect, Reupload, Uploader
19,164
edits